मातम गाँधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 19 अप्रैल को , विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी पूरी

VARANASI, LIVEUPWEB, पिछले वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया था उसके बाद कुछ छात्र प्रयाग राज उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर चुनाव कराने की मांग कर दी थी

मातम गाँधी  काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 19  अप्रैल को , विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी  पूरी

मातम गाँधी  काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 19  अप्रैल को , विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी  पूरी पिछले वेश विश्वविद्यालय प्रशासन  ने छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया था उसके बाद  कुछ छात्र प्रयाग राज  उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल  कर चुनाव कराने की मांग  कर दी थी जिस पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद आदेश दिया था की चुनाव तुरंत कराया जाय जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन  अब चुनव करने की तारीख  की घोषदा के साथ चुनाव्  अंतिम डोर में है प्रशासन ने कुछ इस प्रकार से तयारी की है :-वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 19 अप्रैल को होगा छात्रसंघ चुनाव

हाईकोर्ट के आदेश के बाद करवाया जा रहा चुनाव 

 मानविकी संकाय में बनाए जा रहे 18 बूथों पर लगभग 10 हजार मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे

देर शाम तक परिणाम भी होगा जारी 

 छात्रसंघ के चार व संकाय प्रतिनिधि के पदों पर 24 प्रत्याशी मैदान में 

सुरक्षा के लिए पीएसी के साथ कई थानों की लगाई जाएगी फोर्स

भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतदान स्थल पर कूलर और ठंडे पेयजल की गई व्यवस्था

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow